आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एक बार फिर से मौसम ने पलटी मारी है, गुरुवार आज दिल्ली और उसके आस-पास इलाकों में हल्की बारिश हुई है, जिसके कारण तापमान में कमी आई है, तो वहीं भारतीय मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक आज से लेकर अगले दो दिनों तक यूपी में बादल बरस सकते हैं, विभाग ने यहां पर भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। वहीं पूर्वी यूपी के इलाके में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। शुक्रवार को पूर्वी यूपी में भी कई जगहों पर बारिश का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक गुरुवार को दोपहर बाद तक पश्चिमी यूपी और एनसीआर में बारिश की संभावना जताई गई है। रात में भी कई जगहों पर बारिश संभव है। वहीं शुक्रवार को पूर्वी यूपी और तराई के जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बारिश का ये सिलसिला महज शुक्रवार को ही जारी रहेगा। शनिवार से पूरे प्रदेश मौसम खुल जाएगा, हां, ये जरूर है कि तापमान में गिरावट आएगी। बारिश के कारण वातावरण में नमी बढ़ने से कोहरे की भी संभावना बनी हुई है।
लखनऊ मौसम विभाग ने मुताबिक सर्दी और बारिश का सिलसिला दो दिनों तक रहेगा और सात फरवरी से एक बार फिर से मौसम में गर्मी आएगी। तो वहीं पश्चिमी यूपी में कोहरे और शीतलहर का आतंक देखने को मिल सकता है। आइएमडी के मुताबिक कुछ स्थानों कुछ उत्तरी क्षेत्रों में ओले गिरने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें- ठंड ने दिखाए तेवर, पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली सहित अधिकतर मैदानी इलाकों के तापमान में आई भारी गिरावट
वहीं मौसम विभाग ने केवल यूपी ही नहीं बल्कि बिहार, झारखंड, एमपी और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है, हालांकि विभाग ये कह रहा है कि सात फरवरी के बाद हर जगह का पारा चढ़ेगा और धीरे-धीरे तापमान में इजाफा होगा। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में फिर से बादल बदल सकते हैं।
जबकि स्काईमेट के मुताबिक उत्तर भारत को हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सामना करना पड़ सकता है, बर्फीली हवाएं पंजाब में अमृतसर, जालंधर, पठानकोट, लुधियाना, पटियाला, बरनाला से लेकर राजस्थान में चुरू, गंगानगर, भरतपुर, अलवर, झुंझुनू, हरियाणा में अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली-एनसीआर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, अलीगढ़ में चलेंगी।
वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश के केलांग और काल्पा में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है तो वहीं कश्मीर में डल झील जम चुकी है। हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी का दौर यूं ही जारी रहेगा और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा।