आरयू वेब टीम। भारतीय वायुसेना का मिग-21 बाइसन विमान बुधवार को दुर्घटना का शिकार हो गया है। इस हादसे में ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की मौत हो गई। ये विमान मध्य भारत के एक एयरबेस से लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए रवाना हुआ था। क्रैश में हुई ग्रुप कैप्टन की मौत पर भारतीय वायुसेना ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही हादसे की वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।
इस संबंध में भारतीय वायुसेना ने बयान जारी कर बताया कि आज सुबह सेंट्रल इंडिया में एक एयरबेस से कॉम्बेट ट्रेनिंग मिशन के लिए रवाना होने के दौरान मिग-21 विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद हो गए।
यह भी पढ़ें- ओडिशा में विमान क्रैश, कैप्टन समेत महिला ट्रेनी पायलट की मौत
भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है। भारतीय वायुसेना ने कहा, इस दुखद दुर्घटना में भारतीय वायुसेना ने अपने ग्रुप कैप्टन ए. गुप्ता को खो दिया। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करता है और दुख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ मजबूती से खड़ा है।
इस विमान के बारे में बात की जाए तो भारतीय वायुसेना ने 1961 में मिकोयान-गुरेबिच डिजाइन ब्यूरो निर्मित मिग-21 विमान को हासिल किया था। इसमें एक इंजन और एक सीट है। यह विभिन्न भूमिका निभाने वाला लड़ाकू विमान है, जो जमीन पर मार करने में सक्षम है। यह विमान लंबे समय तक भारतीय वायुसेना की रीढ़ रही है। इसकी अधिकतम गति 2230 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 23 मिलीमीटर के दो बैरल वाले तोप के साथ चार आर-60 लड़ाकू मिसाइल ले जा सकता है।