आरयू वेब टीम। होम या कार लोन लेने वालों के लिए बड़ी खबर है। रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आज मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक के नतीजों की घोषणा की। बैठक के बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बताया कि फिलहाल अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इसी के साथ ही रिजर्व बैंक ने 2021-22 के लिए वास्तविक जीडीपी विकास का अनुमान 10.5 प्रतिशत पर बरकरार है। एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक पांच अप्रैल को शुरू हुई थी। इस समय रेपो दर चार फीसदी और रिवर्स रेपो दर 3.35 फीसदी है। इससे पहले आरबीआइ के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पांच फरवरी को नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया था।
यह भी पढ़ें- RBI गवर्नर का अनुमान 2021-22 में GDP वृद्धि दर 10.5 फीसद तक पहुंचेगी
आरबीआइ गवर्नर ने कहा कि कोरोना केस में हालिया उछाल कुछ राज्य सरकारों द्वारा प्रतिबंधों के कड़े होने के बीच जीडीपी ग्रोथ को लेकर आशंका पैदा हुई है। आरबीआइ ने नीतिगत दरों पर लगातार पांचवीं बार यथास्थिति बरकरार रखा है। आरबीआइ गवर्नर ने प्रेसवार्ता में कहा, एमएसएफ और ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आरबीआइ गवर्नर ने कहा प्रेसवार्ता में कहा, एमएसएफ और ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने कहा, एमपीसी के सभी सदस्य ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने के पक्ष में हैं। शक्तिकांत दास ने कहा, कोरोना के बढ़ने मामले बढ़ने के बावजूद इकोनॉमी में रिकवरी है। लॉकडाउन का ग्रोथ पर सीमित असर हो सकता है। ग्रामीण मांग में सुधार हुआ है।