आरयू वेब टीम। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सीबीएसई के बाद अब राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन की अप्रैल में प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
अधिसूचना के मुताबिक 27, 28 और 30 अप्रैल को प्रस्तावित जेईई मेन 2021 की परीक्षा को टाल दिया गया है। नई तिथि की जानकारी परीक्षा से न्यूनतम 15 दिन पहले दे दी जाएगी। गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय रमेश पोखरियाल निशंक की जेईई मेन 2021 की परीक्षा के संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के आला अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। इस बैठक में शिक्षा मंत्री ने एनटीए को कुछ समय के लिए परीक्षा को टालने का सुझाव दिया गया था, जिसके बाद एनटीए ने यह फैसला लिया।
यह भी पढ़ें- CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा का एक जून को आएगा नया शेड्यूल
शिक्षा मंत्री ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि जेईई मेन 2021 के अप्रैल सेशन की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। उन्होंने लिखा है कि कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात के मद्देनजर, मैंने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को जेईई (मेन्स)- अप्रैल सत्र स्थगित करने की सलाह दी है। मैं यह दोहराना चाहता हूं कि हमारे छात्रों की सुरक्षा और उनका अकादमिक करियर बचाना मेरी और शिक्षा मंत्रालय की प्राथमिकता है।
बता दें कि सीबीएसई द्वारा कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और बारहवीं की स्थगित करने के फैसले के बाद से ही छात्रों और अभिभावकों द्वारा ट्विटर पर लगातार जेईई मेंस परीक्षा को स्थगित करने की मुहिम चलाई जा रही थी, जिसके बाद वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षाओं को कुछ समय से लिए टाल दिया गया है।