अब अगले आदेश तक टली यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा, 15 मई तक बंद हुए 12वीं तक के स्कूल

यूपी बोर्ड

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं स्‍थ‍िगित किए जाने के बाद से लगातार यूपी बोर्ड की भी परीक्षाओं को कैंसिल करने की मांग उठ रही थी। वहीं उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अब योगी सरकार ने भी यूपी बोर्ड परीक्षाओं को स्‍थगित करने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले आदेश तक यूपी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। वहीं 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज 15 मई तक बंद रखने का भी फैसला लिया है। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें- नई डेटशीट जारी, आठ मई से शुरु होंगी यूपी बोर्ड की हाई स्‍कूल व इंटर की परीक्षाएं

इससे पहले बुधवार को उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा था कि यूपी बोर्ड की तारीखों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति का आकलन समय-समय पर किया जा रहा है। हमारे 19 अधिकारी जो बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित हैं, इनमें से 17 अधिकारी संक्रमित हैं। यह स्थिति चिंताजनक है।

बता दें कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पहले आठ मई से शुरू होनी थीं। 10वीं की परीक्षा 25 मई को समाप्त होनी थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 28 मई को समाप्त होनी थी। लेकिन अब बोर्ड हालात की समीक्षा करने के बाद नया टाइम टेबल जारी करेगा।

यह भी पढ़ें- CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा का एक जून को आएगा नया शेड्यूल