मायावती की मांग, COVID-19 रोधी टीकों की कीमतों में एकरूपता रखने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाए केंद्र सरकार

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देश में खौफनाक रूप धारण करते कोरोना संक्रमण व ऑक्‍सीजन की कमी से लोग बेहाल हैं। इस बीच बहुजन समाजपार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से कोविड-19 रोधी टीकों की कीमतों में एकरूपता रखने के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाने की मांग की।

यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से एक के बाद एक दो ट्वीट किए हैं। जिसमें मायावती ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन का दाम केंद्र,  राज्य सरकार व प्राइवेट अस्पतालों के लिए एक समान न होकर इसकी कीमत अलग-अलग निर्धारित करने के मामले में भारत सरकार को दखल देने की जरूरत। इस संबंध में एकरूपता वाली राष्ट्रीय नीति बनाकर उसपर अमल करने की बीएसपी की केंद्र सरकार से मांग की है।

यह भी पढ़ें- सीरम इंस्टिट्यूट ने कोविशील्ड की कीमत का किया ऐलान, प्राइवेट अस्पतालों में 600 तो सरकारी में 400 रुपए में मिलेगी प्रति डोज

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि, देश के विभिन्न राज्यों व राजधानी दिल्ली के बड़े अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर केंद्र ऑक्सीजन के औद्योगिक/कमर्शियल प्रयोग को रोककर इसकी सप्लाई अस्पतालों को सुनिश्चित करे। इमरजेंसी दवाओं आदि की आपूर्ति की ओर भी विशेष ध्यान देने की केंद्र से मांग की है।

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआइआइ) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये प्रति खुराक तथा निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक होगी।

यह भी पढ़ें- मायावती ने की केंद्र सरकार से ऑक्‍सीजन सप्‍लाई पर विशेष ध्‍यान देने की मांग