आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जोरदार वापसी हुई है। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को चुनावी नतीजों को लेकर प्रेसवार्ता की। उन्होंने इस दौरान कहा कि जनता ने टीएमसी पर भरोसा जताया है। कोरोना काल में वोट देने के लिए सभी का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि आज जश्न नहीं मनाएंगे, बाद में समय तय करके जश्न मनाया जाएगा। हमारी प्राथमिकता कोरोना महामारी से लड़ने की है। बंगाल में फ्री वैक्सीन देंगे।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि देश के सभी लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन की केंद्र सरकार से मांग करेंगे, इसमें करीब 30 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यदि केंद्र सरकार ने ये मांग नहीं मानी तो आंदोलन किया जाएगा। ममता ने यह भी कहा कि हम छोटा शपथ ग्रहण समारोह करेंगे, हमें कोरोना से लड़ना है। साथ ही कहा कि इस शानदार जीत के लिए हम लोगों के आभारी हैं। हमें तुरंत कोविड-19 के लिए काम करना शुरू करना होगा। मौजूदा स्थिति में शपथ ग्रहण समारोह एक कम महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा। हम इसे छोटा ही रखेंगे।
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: वोटिंग परसेंट में गड़बड़ी व EVM में धांधली का आरोप लगा TMC ने की चुनाव आयोग से शिकायत
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो, मैं नंदीग्राम के लिए संघर्ष करती रहूंगी, क्योंकि मैंने एक आंदोलन लड़ा है। ठीक है। नंदीग्राम वालों को जो भी फैसला देना है, मैं उसे स्वीकार करती हूं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। हमने 210 सीटें जीतीं और भाजपा चुनाव हार गई।
वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि भाजपा चुनाव हार गई है। उन्होंने गंदी राजनीति की। हमें चुनाव आयोग के डर का सामना करना पड़ा। बंगाल ने आज भारत को बचा लिया। यह बंगाल और लोकतंत्र की जीत है, लोगों के लिए काम करती रहूंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक भारतीय को नि:शुल्क टीका मुहैया कराए, ऐसा न होने पर वह धरना देंगी।