BCCI का बड़ा फैसला, कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद IPL 2021 टाला

बीसीसआइ

आरयू वेब टीम। आइपीएल खेल रहे खिलाड़ियों में कोरोना के संक्रमण होने की खबरें सामने आने के बाद बीसीसआइ ने आइपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात की जानकारी साझा की है।

बीसीसआइ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘हम देखेंगे कि क्या इस साल आइपीएल आयोजन के लिए कोई उपयुक्त समय मिल सकता है। यह सितंबर हो सकता है, लेकिन अभी यह केवल कयास होंगे। अभी की स्थिति यह है कि हम टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहे हैं।’

आइपीएल की गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीअइ की मंगलवार एक आपात बैठक हुई थी। इस मीटिंग के बाद आइपीएल को फौरन स्थगित करने का फैसला लिया गया। लीग को स्थगित करने के बाद बीसीसीआइ का बयान आया कि वह लीग में शामिल खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और दूसरे सदस्यों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता है।

लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने मीडिया से कहा, ‘टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया है। हम अगले उपलब्ध समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने की कोशिश करेंगे लेकिन इस महीने ऐसी संभावना नहीं है।’

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया कि ऐतिहासिक जीत, ब्रिस्बेन में पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर अपने नाम की सीरीज

बता दें कि केकेआर की टीम के बाद अब हैदराबाद टीम (एसआरएच) के खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। हैदराबाद के खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव होने से अब पूरी टीम आइसोलेशन चली गई है। इससे पहले केकेआर के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के भी सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हुए थे।

यह भी पढ़ें- फिर बिगड़ी सौरव गांगुली की तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती