आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सुलतानुपर रोड पर कैंसर अस्पताल में बने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने यहां पर संक्रमितों को भर्ती करने के लिए हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में मौजूद व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली।
कैंसर हॉस्पिटल के नवनिर्मित कोविड वार्ड के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा शिक्षा तथा वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश समेत अन्य भी मौजूद रहें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड वार्ड के हर क्षेत्र का गहनता से निरीक्षण कर वहां पर मौजूद सभी अधिकारियों से मौजूद व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। सीएम के निरीक्षण के बाद अब कैंसर अस्पताल में बने सौ बेड के कोविड वार्ड में आज से संक्रमितों को भर्ती किया जाएगा। सौ बेड के इस कोविड वॉर्ड के आज से संचालन के बाद लखनऊ में इलाज के लिए भटक रहे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- CM योगी का ऐलान, UP में स्वास्थ्य विभाग के सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को दिया जाएगा विशेष पैकेज
मुख्मंत्री ने मंगलवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर टीम-9 के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से माध्यम से बैठक कर कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों के कई अस्पतालों में अव्यवस्था की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। सीएमओ यह सुनिश्चित करें कि कोविड अस्पतालों में वरिष्ठ चिकित्सक नियमित अंतराल पर भ्रमण करते रहें। सभी निजी एवं सरकारी कोविड अस्पताल में एक व्यक्ति की जिम्मेदारी तय की जाए कि वह दिन में कम से कम एक बार मरीज के स्वास्थ्य की अद्यतन जानकारी उसके परिवारीजन को अवश्य दे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सभी जिलों में बेड्स की वर्तमान क्षमता को दोगुना करना होगा। लखनऊ में एचएएल द्वारा 250 बेड का हॉस्पिटल जल्द ही क्रियाशील ही जायेगा। लखनऊ और वाराणसी में डीआरडीओ के सहयोग से सभी सुविधाओं से युक्त नया कोविड अस्पताल भी तैयार किया गया है। केजीएमयू में 140 बेड और बढ़ जाएंगे।