आरयू वेब टीम। बिहार सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन की अवधि को और बढ़ा दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को संकट प्रबंधन समूह की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उनके कैबिनेट सहयोगी और शीर्ष अधिकारी शामिल रहे। बैठक के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में आठ जून तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। साथ ही व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है लेकिन व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।
जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते लॉकडाउन के दौरान पाबंदी में थोड़ी ढील दी जाएगी। जैसे जरूरी सामान की दुकानें दोपहर दो बजे तक खुलेंगी और गैरजरूरी चीजों की दुकानें एक दिन छोड़कर खोली जाएंगी, जिससे लोगों को परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में अब सात जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, ऑड-ईवन से खुलेंगी दुकानें
बता दें कि बिहार में लॉकडाउन पहले पांच मई से 15 मई तक लगाया गया, फिर 25 मई तक और फिर एक जून तक बढ़ाया गया। इसके बाद अब इसे आठ जून तक इसे बढ़ा दिया गया है। बिहार में कोरोना के सेकेंड वेव की रफ्तार कुछ धीमी पड़ गई है। रविवार को राज्य में 1,475 नए कोरोना मरीज मिले। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में इस वक्त कोरोना के कुल 18,378 कोरोना के एक्टिव केस हैं। 6,82,166 लोग राज्य में कोविड से रिकवर हो चुके हैं, वहीं 5,104 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।