आरयू ब्यूरो,लखनऊ। कोरोना संकट के बीच आज से गरीब तबके को योगी सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। यूपी में मुफ्त राशन का दूसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है। सरकार राज्य में अंत्योदय और पात्र कार्डधारकों को तीन महीने तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराएगी। अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को योगी सरकार जून, जुलाई और अगस्त में मुफ्त राशन उपलब्ध कराएगी। जून महीने का राशन मिलना आज से शुरू हो गया है, जो 30 जून तक चलेगा।
वहीं अंत्योदय कार्डधारकों को जून महीने में 18 रुपये किलो के हिसाब से तीन किलो चीनी भी राशन की दुकानों पर ही बांटी जाएगी। पात्र गृस्थी कार्डधारक को परिवार के हर एक व्यक्ति के हिसाब से पांच किलो राशन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 72 लाख लोगों को दिया जाएगा दो महीने का मुफ्त राशन CM केजरीवाल
सरकार अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन देगी। अंत्योदय कार्डधारकों को सरकार की तरफ से 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल दिए जाएंगे। वहीं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जाएगा, जिसमें तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल शामिल है। फूड कमिश्नर मनीष चौहान ने बताया कि चीनी के वितरण में पोर्टेबिलिटी की सुविधा मौजूद नहीं है।
बता दें कि पहले चरण में सरकार ने अप्रैल से नवंबर तक मुफ्त राशन दिया था। आज से मुफ्त राशन का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है, सीएम योगी खुद इस योजना की मॉनिटरिंग कर रहे है, उन्होंने निर्देश जारी किए हैं कि अगर किसी भी जरूरतमंदों को निशुल्क राशन नहीं मिला है तो ऐसे लोगों की लिस्ट नगरानी समितियां जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं।