आम आदमी की जेब पर बढ़ा बोझ, आज से LPG सिलेंडर हुआ 25 रुपये और महंगा, कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी भारी उछाल

एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़ा

आरयू वेब टीम। बढ़ती महंगाई के बीच आज से आम आदमी के जेब का बोझ और बढ़ गया है। गुरुवार को बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए हैं। ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25.50 रुपये का इजाफा किया है। वहीं 19 किलोग्राम के सिलिंडर में 76 रुपये का इजाफा किया गया है।

जिसके बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 809 रुपये से बढ़कर 834.50 रुपये का हो गया है,जबकि कोलकाता में इसका दाम 835.50 रुपये से बढ़कर 861 रुपये का हो गया है, मुंबई में यह 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये और चेन्नई में 825 रुपये से बढ़कर 850 रुपये का हो गया है।

यह भी पढ़ें- नए साल के पहले दिन ही उपभोक्‍ताओं को झटका, कॉमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ महंगा

दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलिंडर पिछले महीने के 1473.50 रुपये के मुकाबले 1550 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 1544.50 रुपये से बढ़कर 1651.5 रुपये, मुंबई में 1422.50 रुपये से बढ़कर 1507 रुपये और चेन्नई में यह 1603.00 रुपये से बढ़कर 1687.5 रुपये का हो गया है।

मई और जून में घरेलू सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अप्रैल में एलपीजी सिलिंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी। दिल्ली में इस साल जनवरी में एलपीजी सिलिंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलिंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम दोबारा बढ़कर 769 रुपये हुआ। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलिंडर की कीमत 794 रुपये कर दी गई। मार्च में इसका प्राइस 819 रुपये कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- LPG ग्राहकों को फिर बड़ा झटका, गैस सिलेंडर के दाम में हुई भारी वृद्धि