पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई और बढ़ोतरी, मुंबई में पहुंचा सौ रुपये के पार

पेट्रोल-डीजल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना काल में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों की मुश्‍किलों मे ऐजाफा कर दिया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 26 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, तो वहीं डीजल की कीमत में 28 पैसे का इजाफा किया गया है, जिसके बाद राजधानी में पेट्रोल 93.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम में 25 पैसे और डीजल पर 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद यहां पेट्रोल 100.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा कोलकाता में आज पेट्रोल 93.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटल बिक रहा है। मई महीने में अब तक 16 दिन दाम बढ़ाए जा चुके हैं, लेकिन कटौती एक बार भी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- एक बार फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, आम आदमी को लगा झटका

वहीं, अप्रैल महीने में रुक-रुक कटौती की गई थी, जिससे कि पेट्रोल 77 पैसे और डीजल 74 पैसे सस्ता हुआ था, लेकिन चार मई के बाद से दाम फिर से बढ़ने लगे और मई में पेट्रोल 3.59 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। वहीं, डीजल में इस महीने 4.13 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये पार बिक रहा है।

देश में हर रोज सुबह छह बजे तेल के दामों को रिवाइज किया जाता है। नई कीमतें हर रोज सुबह छह बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं। आप एक एसएमएस के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल एसएमएस सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर एसएमएस भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें- चुनाव खत्‍म होते ही जनता पर आई एक और आफत, बढ़ना शुरू हुए पेट्रोल-डीजल के दाम