एक बार फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, आम आदमी को लगा झटका

तेल के दामों में बढ़ोतरी

आरयू वेब टीम। पेट्रोल-डीजल के दामों ने आज फिर आम आदमी को झटका दिया है। मंगलवार के बाद आज शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। इसके साथ ही दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 91.19 रुपये पर चले गए। वहीं डीजल भी 17 पैसे महंगा हो गया, जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत बढ़कर 81.47 रुपये पर पहुंच गईं।

मुंबई में तो पेट्रोल 97.57 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है। भोपाल में एक्सपी पेट्रोल 102.12 रुपये पर बिक रहा है। भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये पर पहुंच गया। रांची में पेट्रोल 88.54 और डीजल 86.12 रुपये पर है। लखनऊ में पेट्रोल 89.31 और डीजल 81.85 रुपये पर है।

यह भी पढ़ें- प्रदेश सरकार के बजट से निराश व्‍यापारियों ने कहा, ई कॉमर्स पॉलिसी, कॉ‍मर्शियल हाउस, बिजली व पेट्रोल-डीजल पर टैक्‍स कटौती की थी आशा

गौरतलब है कि फरवरी के महीने 27 दिनों में पेट्रोल के दाम में 14 दिन बढ़ोतरी हुई है। उससे यह 03.87 रुपये महंगा हो गया है। सिर्फ इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो कीमतों में 25 दिन बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हो चुका है।

वहीं फरवरी में डीजल की कीमत में 4.01 रुपये का इजाफा हो चुका है। पिछले दो महीने में ही डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

यह भी पढ़ें- कोरोना काल में जनता को फिर दिया घरेलू गैस सिलेंडर के दाम ने झटका, दिसंबर के बाद फरवरी में भी हुई सौ रुपए की बढ़ोतरी

दूसरी ओर इसके उलट अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेज कमी दर्ज की गई। इससे पहले गुरुवार को भी कच्चे तेल के दाम में नरमी देखी गई थी। कल लंदन क्रूड एक्सचेंज में WTI Crude 2.03 डॉलर घट कर 61.50 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया। ब्रेंट क्रूड भी 0.75 डॉलर प्रति बैरल घट कर 66.13 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया।

देश के चार महानगरों में पेट्रोल/डीजल की कीमत इस प्रकार है-

दिल्ली-    91.19        81.47

मुंबई-     97.57        88.60

चेन्नई-    93.20        86.53

कोलकाता-  91.35      84.35