आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था। इस बात की जानकारी के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बेटे राजवीर को फोन कर उनका हालचाल जाना। साथ ही पीएम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कॉल कर उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को कहा है।
दरअसल, यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। फिलहाल लखनऊ के पीजीआइ में उनका इलाज चल रहा है। वहीं पूर्व सीएम की तबीयत खराब होने की खबर पाकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे। हाल ही में उन्हें लोहिया हॉस्पिटल के आइसीयू से पीजीआई में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि कल्याण सिंह के शरीर में सूजन की शिकायत के बाद शनिवार देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने भी अस्पताल के डॉक्टरों से उनके बारे में जानकारी ली। डॉक्टरों ने उनसे कहा कि फिलहाल अभी किसी भी तरह की कोई चिंता की बात नहीं है।
यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह लोहिया में भर्ती, हाल जानने पहुंचे CM योगी
तेज-तर्रार नेताओ में शामिल रहे कल्याण सिंह को साल 1991 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था। उस समय अयोध्या बाबरी विध्वंस मामले को लेकर वह काफी चर्चा में रहे थे। साल 1997 में वह दोबारा यूपी के सीएम बने और 1999 तक वह सीएम पद पर रहे। इतना ही नहीं कल्याण सिंह बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआइ जांच के घेरे में भी रहे, हालांकि इस मामले में उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था।