दो सालों में संस्थागत सुधारों का फायदा उठाएगा भारत: अमिताभ कांत

संस्थागत सुधारों का फायदा
अमिताभ कांत। (फाइल-फोटो)

आरयू वेब टीम। 

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने मोदी सरकार के कामों की सराहना करते हुए कहा है कि संरचनात्मक और संस्थागत सुधारों का भारत अगले दो साल में लाभ उठाएगा। साथ ही नए चिकित्सा परिषद विधेयक के पारित होने से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होंगे। दिल्‍ली में आयोजित एक कनक्लेव में सीईओ ने कहा कि सरकार ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को क्रियान्वित करने जैसे कई संरचनात्मक सुधारों को आगे बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें- मन की बात में मोदी ने कहा, आज का भारत है अंबेडकर का भारत, बाबा साहब को बताया अपनी प्रेरणा

उन्होंने कहा हमने कई संस्थागत सुधार भी किए हैं। जैसे कल मंत्रिमंडल ने नये चिकित्सा परिषद विधेयक को मंजूरी दे दी। मुझे भरोसा है कि यह शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बोले मोदी 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का है सरकार का लक्ष्‍य

कांत ने आगे कहा कि इन संस्थागत और संरचनात्मक सुधारों का परिणाम अगले एक-दो साल में दिखेगा। अर्थव्यवस्था में इस प्रकार के बड़े बदलाव लाना सरकार के एजेंडे में शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग  (एनएमसी) विधेयक में संशोधन को कल मंजूरी दे दी।