आरयू वेब टीम। दिल्ली की अति सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल के अंदर कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर अंकित गुर्जर की तिहाड़ जेल के बैरक नंबर तीन में हत्या हुई है। हत्या की खबर बाहर आते ही हड़कंप मच गया है। जेल में हुई सनसनीखेज घटना ने पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
वहीं बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का दावा है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण और समय का पता चल सकेगा। दूसरी ओर अंकित के परिजनों ने कैदियों की रक्षा करने वाली पुलिस पर ही हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि कैदियों के झगड़े में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में भर्ती
अंकित गुर्जर के परिवार वालों का आरोप है कि जेल अधिकारी मीणा ने कल अंकित के पास मोबाइल पकड़ा था। जिसके बाद मीणा और अंकित की हाथापाई हो गई थी। हाथापाई के बाद पुलिस उसे ले गई और उसे बहुत पीटा उसके बाद अंकित की मौत की खबर मिली। वहीं इस मामले में फंसती नजर आ रही पुलिस का दावा है कि कैदियों के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़े में के बाद गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत हो गई।
बता दें कि गैंगस्टर अंकित गुर्जर को मई 2020 में स्पेशल सेल ने पकड़ा था। उस पर हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास, अपहरण सहित दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे।
यह भी पढ़ें- बागपत जेल में डॉन मुन्ना बजरंगी को गोलियों से भूना, दस दिन पहले पत्नी ने जतायी थी हत्या की आशंका
गौरतलब है कि जेल में हत्या का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मई महीने में तिहाड़ जेल के अंदर कैदियों के बीच हुए विवाद में एक कैदी की जमकर पिटाई की गई और तेजधार नुकीले हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। घायल हालत में उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी।
वहीं हाल ही में यूपी की जेलों में भी गैंगस्टर की हत्या किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। यूपी की बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की, जबकि चित्रकूट जेल में मुख्तार अंसारी के करीबी मिराजुद्दीन व मुकीम काला की हत्या कर दी गई थी। जेल के अंदर भी लगातार सामने आ रहीं हत्या की घटनाएं पुलिस की कार्यशाली पर दाग लगा रहीं हैं।