आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट भवानीपुर में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने रविवार को विक्टोरिया मेमोरियल से चुनाव प्रचार शुरू किया और चुनाव बाद हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते हुए दावा किया कि विधानसभा उपचुनाव में उनकी जीत होगी, क्योंकि उन्होंने सदा ही अन्याय के खिलाफ लड़ाई की है।
प्रियंका टिबरेवाल सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। सीएम ममता बनर्जी को टक्कर देने के लिए बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल मैदान में उतरी हैं, लेकिन मतदान से पहले ही उन्हें पारदर्शी चुनाव नहीं होने का डर सताने लगा है। विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की भवानीपुर सीट से उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि भवानीपुर में चुनाव पारदर्शिता के साथ नहीं कराए जाएंगे, क्योंकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं करती वह हिंसा की राजनीति करती है।
यह भी पढ़ें- प. बंगाल उपचुनाव में भवानीपुर सीट पर CM ममता के खिलाफ भाजपा ने प्रियंका टिबरीवाल को बनाया प्रत्याशी
वहीं ट्रैकसूट पहने प्रियंका रविवार की सुबह विक्टोरिया में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं। प्रियंका टिबरेवाल ने कहा, “मैं जीत को लेकर आशावादी हूं, क्योंकि मैं लोगों के लिए लड़ रही हूं। विधानसभा चुनाव में इन्होंने हत्या का खेल खेला है। अगर वह दोबारा ऐसा करते हैं तो लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं है। इस सरकार ने हत्यारों का समर्थन किया है। हमें इसके विरोध में आवाज उठानी होगी।” उन्होंने शिकायत की, “भवानीपुर के हर वार्ड को वोट देने की अनुमति दी जानी चाहिए।”
उन्होंने शिकायत की कि बाकी वार्डों को वोट नहीं देने दिया गया। ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा, “मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री बने रहना है, इसलिए भवानीपुर में यह उपचुनाव हो रहा है। यह चुनाव इसलिए हो रहा है, क्योंकि वह सत्ता छोड़ना नहीं चाहती हैं। ”विक्टोरिया परिसर में खड़े होकर प्रियंका टिबरेवाल ने कहा, ”उनका लक्ष्य बंगाल को बचाना और बंगाल को हिंसा से मुक्त करना है। यह मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी थी। उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसलिए इस लड़ाई को एक सामान्य नागरिक के रूप में शुरू किया है। चुनाव के बाद से महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं होती रही हैं। कई लोग अभी भी बेघर हैं। हमें इसके विरोध में आवाज उठानी होगी।”
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में भाजपा को झटका दे विधायक तन्मय घोष हुए TMC में शामिल, कहा, BJP करती है प्रतिशोध की राजनीति
बता दें कि वकील प्रियंका टिबरेवाल 2014 में बीजेपी में शामिल हुईं। एक समय में वह बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार थी। साल 2015 में प्रियंका टिबरेवाल भाजपा की टिकट से वार्ड संख्या 58 (इंटाली) से कोलकाता नगर परिषद का चुनाव लड़ा था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के स्वपन समदार से वह हार गईं थीं।