आरयू ब्यूरो,लखनऊ। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का दिन नजदीक आ रहा है। वैसे ही राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में भाजपा ने एआइएमआइएम नेता असदुद्दीन ओवैसी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एक कार्टून के जरिए कटाक्ष किया है। कार्टून में योगी आदित्यनाथ के ‘अब्बाजान’ टिप्पणी का इस्तेमाल किया गया है।
दरअसल ‘मुस्लिम तुष्टिकरण’ लिखे इस कार्टून में ओवैसी और अखिलेश यादव को अनारकली और सलीम के रूप में दर्शाया गया है, जो गरीबों के लिए राशन का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद मुलायम सिंह यादव को ‘अब्बाजान’ के रूप में दर्शा कर ये बताने की कोशिश की गई है कि वह सबकुछ उनकी आंखों के सामने होता रहा। कार्टून के साथ ये भी दर्शाया गया है, ‘पहले अब्बाजान कहने वाले हजम कर जाते थे गरीबों का राशन, आज भाजपा सरकार में हर गरीब को राशन मुफ्त मिल रहा है।’
बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई मौकों पर विपक्ष पर ‘अब्बाजान’ शब्द का इस्तेमाल कर हमला बोल चुके हैं। कुशीनगर में सीएम योगी ने कहा था, ”पीएम मोदी के नेतृत्व में तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है… 2017 से पहले क्या सभी को राशन मिलता था? पहले केवल ‘अब्बाजान’ कहने वाले ही राशन पचा रहे थे।”
यह भी पढ़ें- विधान परिषद में बोले CM योगी, “अब्बाजान कब से असंसदीय? सपा को मुस्लिम वोट चाहिए तो परहेज क्यों”
वहीं विपक्षी दलों ने सीएम योगी की इस टिप्पणी को लेकर काफी हंगामा किया। अखिलेश यादव और ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ पर सांप्रदायिकता का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा, ”चार साल से अधिक समय के बाद भी यह सरकार सपा सरकार के काम को अपना बताकर नाम और रंग बदल रही है।
जैसा कि वो जानते हैं कि उनकी सरकार निकल रही है, उसके मुखिया की भाषा बदल गई है।” वहीं, एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी की ‘अब्बाजान’ वाली टिप्पणी पर व्यंग्य करते हुए कहा था कि यह ‘बाबा’ की ओर से ध्रुवीकरण की रणनीति है।
पहले अब्बाजान कहने वाले हजम कर जाते थे गरीबों का राशन, आज भाजपा सरकार में हर गरीब को राशन मुफ्त मिल रहा है । pic.twitter.com/EbqAocXYyj
— Ankit Singh Chandel (Modi Ka Parivar) (@ankitchandelbjp) September 18, 2021