गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास कर पीएम मोदी ने कहा, ये खोलेगा UP की प्रगति के नए द्वार, विपक्ष पर भी बोला हमला

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि काकोरी से क्रांति की अलख जगाने वाले वीर शहीद क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और रोशन सिंह को नमन कर उनके पैर छूता हूं। मेरा सौभाग्य है कि यहां की मिट्टी को माथे लगाने का अवसर मिला। वीर शहीदों का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकते, लेकिन दिन-रात मेहनत करके हम उस भारत का निर्माण कर सकते हैं, जिसका सपना हमारे क्रांतिकारियों ने देखा था। आज यूपी के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस वे पर काम शुरू हो रहा है। ऐसे ही गंगा एक्सप्रेस वे यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा।

शाहजहांपुर में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा ”ये जो आज यूपी में एक्सप्रेस वे का जाल बिछ रहा है, जो नए एयरपोर्ट और नए रेलवे रूट बन रहे हैं, वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान एक साथ लेकर आ रहे हैं। पहला वरदान- लोगों के समय की बचत। दूसरा वरदान- लोगों की सहूलियत में बढ़ोतरी, सुविधा में बढ़ोतरी। तीसरा वरदान- यूपी के संसाधनों का सही उपयोग। चौथा वरदान- यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि। पांचवा वरदान- यूपी में चौतरफा समृद्धि।”

यूपी+योगी’ बहुत है उपयोगी

इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ”बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते रहते थे, उनका स्कूल कॉलेज जाना तक मुश्किल कर दिया था। कब कहां दंगा और आगजनी हो जाये कोई नहीं कह सकता था, लेकिन बीते साढ़े चार साल में योगी जी की सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए बहुत परिश्रम किया है। आज जब माफिया पर बुल्डोजर चलता है, बुल्डोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है। इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है- ‘यूपी+योगी’ बहुत है उपयोगी।”

डबल इंजन की सरकार

प्रधानमंत्री ने कहा कि करीब 600 किलोमीटर के गंगा एक्सप्रेस वे पर 36 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गंगा एक्सप्रेस वे बनने से नए रोजगार पैदा होंगे। आबादी के साथ-साथ यूपी क्षेत्रफल में भी बड़ा है। इतने बड़े यूपी को चलाने के लिए जितने दमखम की जरूरत है वो डबल इंजन की सरकार दिखा रही है। वो दिन दूर नहीं जब यूपी की पहचान सबसे आधुनिक राज्य के रूप में होगी।

अब होता है जनता के पैसे का सही इस्तेमाल

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले जनता का पैसा कहां-कहां इस्तेमाल होता था ये आपको याद होगा। पहले बड़ी परियोजनाएं इस वजह से शुरू होती थीं कि वो अपनी तिजोरी भर सकें, लेकिन अब सही मायने विकास होता है। अब जनता के पैसे का सही इस्तेमाल होता है। डबल इंजन की सरकार से यूपी का सामर्थ्य बढ़ रहा है। साथ ही कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे को एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। गंगा एक्सप्रेस वे से किसानों और उद्योंगों दोनों को फायदा होगा। जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तभी तो देश आगे बढ़ता है, इसलिए डबल इंजन की सरकार का फोकस यूपी के विकास पर है। सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हम पूरी जी जान से जुटे हैं।

गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेस वे 36 हजार 200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। गंगा एक्सप्रेस वे यूपी के 12 जिलों को जोड़ेगा। गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज को सीधे जोड़ेगा। गंगा एक्सप्रेस वे 594 किलोमीटर लंबा होगा।

यह भी पढ़ें- मुश्किल समय में भी बनारस ने सहेज रखी भारत की पहचान, कला व उद्यमिता: प्रधानमंत्री मोदी