आरयू ब्यूरो,लखनऊ। योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमला बोला है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को छलावा करार दिया है। साथ ही कहा है कि साढ़े चार साल जिनका हक मारा आज उनको प्रतिनिधित्व देने का नाटक रचा जा रहा है।
अखिलेश ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि ‘उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार भी एक छलावा है। साढ़े चार साल जिनका हक मारा आज उनको प्रतिनिधित्व देने का नाटक रचा जा रहा है। जब तक नए मंत्रियों के नामों की पट्टी का रंग सूखेगा तब तक तो 2022 चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाएगी। भाजपाई नाटक का समापन अंक शुरू हो गया है।’
यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट विस्तार आज, जितिन प्रसाद के सात मंत्री ले सकतें हैं शपथ
वहीं इससे पहले सपा अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा सरकार जिस प्रकार से हिंसा को बढ़ावा दे रही है, उसका खामियाजा उनके ही सांसद व विधायकों को भुगतना पड़ रहा है। भाजपा सरकार में जिस तरह सरेआम हिंसा को प्रोत्साहन-संरक्षण दिया गया, उसका खामियाजा आज उसके ही सांसदों-विधायकों को भुगतना पड़ रहा है। ये अपने जनप्रतिनिधियों तक को संरक्षण नहीं दे पा रही है।उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था फरार है। जनआक्रोश का हिंसक होना अच्छा नहीं होता।