आज फिर लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, हुई भारी बढ़ोत्तरी

पेट्रोल-डीजल

आरयू वेब टीम। तेल की महंगाई ने एक बार फिर आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। महीने के पहले दिन एक अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। राजधानी दिल्ली में आज डीजल 39 पैसे महंगा हुआ है। वहीं पेट्रोल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे हालात तब हैं, जब‍ कांग्रेस समेत लगभग पूरा विपक्ष पेट्रोल-डीजल की बेकाबू हो चुकी कीमतों को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है।

बीते चार दिनों में पेट्रोल डीजल में तीसरी बार बढ़ोत्तरी हुई है। गौरतलब है कि दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल 100 के पार जा चुका है। ताजा वृद्धि के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 89.87 से बढ़कर 90.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, पेट्रोल आज 101.64 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 101.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

मुंबई में भी पेट्रोल 24 पैसे महंगा हुआ है और डीजल के दामों में 32 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल का दाम 102.47 रुपये, जबकि डीजल का दाम 93.27 रुपये, चेन्नई में भी पेट्रोल 99.58 रुपये लीटर है तो डीजल 94.74 रुपये लीटर है।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर हुई वृद्धि, जुलाई में आठवीं बार बढ़ी कीमत

अन्य शहरों की बात करें तो बेंगलुरु में पेट्रोल 105.44 प्रति लीटर और डीजल 95.70 प्रति लीटर, भोपाल में पेट्रोल 110.37 प्रति लीटर; डीजल 99.09 प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 98.99 रुपये प्रति लीटर, डीजल 90.69 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 104.64 प्रति लीटर, डीजल 96.40 प्रति लीटर, चंडीगढ़ में पेट्रोल 98.08 प्रति लीटर, डीजल 89.90 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें- नहीं थम रही पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, दिल्ली में भी सेंचुरी पार