आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड जल्द ही दस्तक देने वाली है। लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के देखते हुए मौसम विभाग ने साफ किया है दिवाली के बाद ठंड बढ़ जाएगी। वहीं अभी से प्रदेश में लोग ठंड महसूस करने लगे हैं। यही कारण है कि लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर जैसे बड़े शहरों में भी ठंड बढ़ने लगी है।
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में आज का मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, हालांकि दिन में आंशिक रूप से बादल के छाए रहने का अनुमान है, लेकिन रात में मौसम साफ रहेगा।
यह भी पढ़ें- मौसम में होगा परिवर्तन, जानें किन शहरों में हो सकती है बारिश
वहीं दिन के मौसम में 60 प्रतिशत नमी रहेगी, जबकि रात में यह बढ़कर 80 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है। हवा की रफ़्तार दिन में सात किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी, रात में पांच किलोमीटर प्रति घंटे का अनुमान है। लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज की तुलना में कानपुर के तापमान में गिरावट देखी जा रही है।
यहां का मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, हालांकि मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड की पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी की वजह से कानपुर के तापमान में अभी और गिरावट आएगी। इस बीच चिंता की बता ये है कि दिल्ली-एनसीआर की तरह यूपी में भी हवा की गुणवत्ता के खराब होने की संभावना है।