आरयू इंटरनेशनल डेस्क। भारत के लिए गौरव का पल है, 21 साल बाद हरनाज संधू के सर मिस यूनिवर्स का ताज सजा है। सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद हरनाज़ संधू का जलवा दिखा। 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता सोमवार को इजराइल के इलियट में आयोजित की कई।
21 साल पहले लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगियों को हराकर हरनाज ने यह खिताब अपने नाम किया है। हरनाज ने अपनी इस उपलब्धि से देश का नाम रोशन किया है।
चंडीगढ़ निवासी हरनाज संधू, जो पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की पढ़ाई कर रही हैं। उनको पिछले साल की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया था। पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने तीसरे स्थान पर रहीं। आखरी राउंड के दौरान संधू से पूछा गया कि वह युवा महिलाओं को क्या सलाह देंगी कि वे आज जिस दबाव का सामना कर रही हैं, उससे कैसे निपटें।
जिसके जवाब में हरनाज ने कहा कि आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करना। अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही जरूरी चीजों के बारे में बात करें। अपने लिए बोलो क्योंकि तुम अपने जीवन के लीडर हो, तुम अपनी आवाज हो। मुझे खुद पर भरोसा था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं।’
बता दें कि हरनाज संधू ने साल 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस जीता, 17 साल की उम्र में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने लीवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता। संधू ने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। समारोह की मेजबानी स्टीव हार्वे ने की और अमेरिकी गायक जोजो की प्रस्तुति भी हुई।
यह भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव में मिस इंडिया रनर अप दीक्षा सिंह ने दाखिल किया नामांकन