आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से यूपी में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने रविवार को पत्र के माध्यम से मांग की है कि यूपी में निष्पक्ष चुनाव हो सके इसलिए कुछ अधिकारियों को उनके पदों से हटाया जाए। साथ ही यूपी के अपर मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव सूचना, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एसटीएफ के एडीजी पर आरोप लगाया है।
सपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे गए ज्ञापन में वर्तमान सरकार में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, सूचना के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, पुलिस महकमे के आला अधिकारी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश को वर्तमान पद से हटाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि ये अधिकारी उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले हैं। सपा का तर्क है कि इन्हें हटाने के बाद ही आगामी विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव कराया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- UP में सात चरणों में होंगे चुनाव, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में एक फेज में मतदान, दस मार्च को आएंगे नतीजे, EC ने की घोषणा
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश में दस फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में दस फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, तीन मार्च और सात मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद दस मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी।