आरयू वेब टीम। बिहार में आक्रोशित छात्रों का गुस्सा तीसरे दिन भी ठंडा होता नहीं दिखाई दे रहा है। रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा में अनियमितता को लेकर गणतंत्र दिवस के मौके पर पर भी छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है।
छात्रों ने न सिर्फ आज बिहार के गया में एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया, बल्कि कई जिलों में सड़क के साथ रेलमार्ग पर भी जाम लगाया व रेल की पटरियों को नुकसान पहुंचाया है। समझा जा रहा है कि कल प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा छात्रों पर की गयी बलपूर्वक कार्रवाई के वीडियो ने छात्रों के गुस्से में घी डालने का काम किया है।
वहीं ट्रेन में आग लगाने के मामले में गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा, “छात्र किसी के बहकावे में न आएं। रेलवे ने एक कमेटी का गठन किया है जो जांच करेगी। कुछ छात्रों की पहचान हुई है। कार्रवाई जारी है।”
इस बारे में मीडिया से एक प्रदर्शनकारी छात्र ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा है कि सीबीटी 2 परीक्षा की तारीख अधिसूचित नहीं की गई थी। 2019 में अधिसूचित रेलवे परीक्षा पर कोई अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। परिणाम अभी भी प्रतीक्षित है। हम सीबीटी 2 परीक्षा रद्द करने और परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग करते हैं।
90 लाख ट्विट तक किए गए लेकिन…
वहीं एक अन्य छात्र ने कहा है कि उन लोगों ने सरकार को जगाने की बहुत कोशिश लेकिन, 90 लाख ट्विट तक किए गए लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद मजबूरी में सड़कों पर उतरे छात्रों ने ट्रेन रोकी तो उनपर बर्बर लाठीचार्ज किया गया, कई छात्र घायल व भर्ती है।
यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने सीएम व शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर किया प्रदर्शन
दूसरी ओर जहानाबाद में अपनी मांगों को लेकर रोल रोककर प्रदर्शन कर रहे एक अन्य छात्र ने एएनआइ से कहा है कि “परीक्षा के नतीज़ों में काफी अनियमितताएं हैं। एक-एक परीक्षार्थी को चार अलग-अलग पोस्ट के लिए चयनित किया गया है। अब इससे जो वैकेंसी होगी उसको कैसे भरा जाएगा?”
इससे पहले आज सुबह ही छात्रों के उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद, रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षाएं निरस्त करने का ऐलान किया था। इससे पहले कल यानी विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन भी सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, नवादा, बिहारशरीफ, आरा, बक्सर एवं भभुआ में उनके उपद्रव से ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ था और उस दिन भी रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुचाया गया था।