अखिलेश यादव ने दाखिल किया करहल विधानसभा सीट से नामांकन

अखिलेश का नामांकन
नामांकन दाखिल करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/मैनपुरी। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को करहल विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इसके लिए वह मैनपुरी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन कक्ष में अखिलेश यादव के साथ रामगोपाल यादव और मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव मौजूद रहे।

यूपी चुनाव में मैनपुरी की करहल सीट से नामांकन दाखिल करने के लिए अखिलेश यादव सैफई से सोमवार की सुबह निकले। जब वह नामांकन दाखिल करने के लिए निकले तो कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया। अखिलेश करहल कस्बा होते हुए मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचे। नामांकन के लिए निकलने पर अखिलेश ने ट्वीट भी किया।

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट कर कहा ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा! आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें… नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी!! जय हिन्द!!!

यह भी पढ़ें- अखिलेश का भाजपा पर पलटवार, गायत्री प्रजापति की पत्‍नी पर नहीं दर्ज है कोई मामला

बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच बची सीटों पर प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी जारी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करहल से नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा अपनी अगली सूची में करहल से प्रत्याशी का ऐलान कर सकती है।

यह भी पढ़ें- करहल विधानसभा सीट से अखिलेश लड़ेगे चुनाव, IT सेक्टर में 22 लाख नौकरियां देने का अब सपा अध्‍यक्ष ने किया ऐलान