आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मोदी सरकार ने लोकसभा में आज वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है। इसपर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए बजट को एक प्रगतिशील बजट करार दिया है। साथ ही कहा कि यह बजट सभी वर्गों विशेषकर किसानों, महिलाओं, युवाओं को लाभान्वित करने वाला है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने वाले बजट का हम स्वागत करते हैं। समाज के प्रत्येक तबके किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिए एक प्रगतिशील बजट प्रस्तुत करने के लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि एमएसपी और किसानों की आय को दो गुना करने के लक्ष्य को ये बजट पूरा करेगी। भारत के युवाओं को 60 लाख नौकरियां मिलेगी जिससे उन्हें आगे बढ़ने में सहायता होगी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस बजट में महिला सशक्तिकरण और उनके उन्नयन के लिए मिशन शक्ति के साथ-साथ अनेक कार्यक्रम प्रारंभ करने का प्रावधान है। राज्यों को 50 वर्षों तक बिना ब्याज के ऋण की सुविधा देने का प्रावधान व वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है।
यह बजट है शानदार-जानदार: केशव मौर्या
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आम बजट को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘सबसे पहले मैं भारत सरकार के आज के बजट का स्वागत करता हूं। यह बजट शानदार- जानदार है। यह नौजवानों के लिए रोजगार की बारिश करने वाला बजट है। यह बहुत ही सराहनीय प्रशंसनीय है। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बहुत शानदार बजट है।’
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के बजट में जानिए क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा!
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज का बजट उत्तर प्रदेश का बहुत फायदा पहुंचाने वाला बजट है। ‘अगर गरीब के बारे में सबसे अधिक किसी सरकार ने किया है या किसी ने सोचा है तो वह मोदी जी की सरकार ने किया है। इस बजट से गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है।’