आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
चर्चित पनामा पेपर लीक के जरीए दुनिया के कई देशों के बडे़ राजनेताओं का खुलासा करने वाली वरिष्ठ पत्रकार की माल्टा में बम धमाके में मौत हो गई है। यह धमाका डैफने करुआना गैलिजिया की कार में उस समय हुआ जब वह घर से कही जा रही थी।
पिछले दिनों उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थी जिसकी उन्होंने थाना में शिकायत भी दर्ज करायी थी। रिपोर्ट के अनुसार माल्टा के प्रमुख द्वीप के बड़े नगर मोस्टा स्थित अपने घर से गैलिजिया (53) कहीं जा रहीं थीं। रास्ते में ही उनकी कार में जोरदार धमाका हुआ और उनकी कार के परखच्चे उड़ गए, जिसमें उनकी मौत हो गई। धमका इतना जोरदार था कि कार के कुछ टुकड़े पास की दीवारों से टकराए और कुछ खुली जगहों में बिखर गए।
यह भी पढ़ें- पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर राहुल ने जताया शोक, मोदी-आरएसएस पर भी बोला हमला
गैलिजिया ने पनामा पेपर्स के जरिए खुलासा किया था कि कैसे माल्टा जैसा छोटा-सा द्वीप विदेशों में अकूत धन कमाने वालों की काली कमाई को सफेद करने का अड्डा बन गया है। गैलिजिया ने माल्टा के प्रधानमंत्री यूसुफ मस्कट पर भी ‘घपले’ करने का आरोप लगाते हुए यह दावा किया था कि पनामा में मस्कट की पत्नी की एक कंपनी है, जिसने बहुत सारा पैसा इधर-उधर किया है। इस आरोप को मस्कट ने बेबुनियाद ठहराते हुए गैलिजिया पर केस कर दिया था।
इतना ही नहीं पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का भी नाम आया था।
मालूम हो कि गैलिजिया द्वारा आरोप लगाने के बाद ही लोगों को पता लगा कि पनामा भी टैक्स हेवन है और वहां से मिले कागजातों से दुनिया भर के अमीर और शक्तिशाली लोगों का पनामा कनेक्शन सामने आया था।