आखिरकार मायावती ने आकाश आनंद को फिर बनाया अपना उत्‍तराधिकारी, राष्‍ट्रीय संयोजक की भी लौटाई जिम्‍मेदारी

मायावती आकाश आनंद
बड़ी जिम्‍मेदारियां सौंपने के बाद आकाश आनंद को आर्शीवाद देतीं मायावती।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव में बसपा के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर भतीजे आकाश आनंद को अपना इकलौता उत्‍तराधिकारी घोषित कर दिया है। साथ ही मायावती ने आकाश को बसपा राष्‍ट्रीय संयोजक की भी जिम्‍मेदारी लौटा दी है। एक बैठक के बाद जिम्‍मेदारी देते हुए मायावती ने कहा कि उम्‍मीद है कि आकाश आनंद एक परिपक्‍व नेता के रूप में जरूर उभरेंगे।

बताते चलें कि लोकसभा चुनाव की जनसभा में आकाश आनंद ने भाजपा पर काफी तीखा हमला बोला था। उन्‍होंने भाजपा की सरकार को चोरों की सरकार तक बता दिया था। इसके बाद उनके खिलाफ सीतापुर जिले में पहला मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमें के बाद मायावती ने न सिर्फ उनकी सभी चुनावी जनसभा कैंसिल कर दी थीं, बल्कि आकाश को अपरिपक्‍व बताते हुए राष्‍ट्रीय संयोजक के पद से हटाने के साथ ही अपना उत्‍तराधिकारी भी मानने से इंकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें- बसपा नेता आकाश आनंद की रैलियां बिना कारण बताए रद्द

आकाश के खिलाफ लिए गए मायावती के इस फैसले को लेकर बसपा के युवा नेता व कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखी जा रही थीं। लोग लगातार आकाश आनंद की वापसी की मांग करने लगे थे, लोकसभा चुनाव में बसपा का यूपी समेत देशभर में खाता नहीं खुलने के बाद आकाश के समर्थन बसपा से आवाज काफी बुलंद हो रही थीं।

इस बीच मायावती ने आज बसपा कार्यालय पर राष्‍ट्रीय स्‍तर की बैठक करने के बाद एक बार फिर से आकाश आनंद से छीनी गई उनकी ताकत उन्‍हें लौटा दी है। इस दौरान मायावती ने कहा कि आकाश के बारे में मुझे पूरी उम्मीद है कि अब वह अपनी पार्टी व मूवमेन्ट के हित में हर स्तर पर पूरेतौर से एक परिपक्व नेता के रूप में जरूर उभरेंगे।

आकाश को दें पहले से भी ज्‍यादा सम्‍मान

साथ ही अपनी पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं को भी मायावती ने निर्देश देते हुए कहा कि बसपा के लोग भी अब आकाश को पहले से भी ज्यादा सम्मान देकर इनका हौसला बढ़ायेंगे। ताकि अब आकाश आगे मेरी सभी उम्मीदों पर पूरेतौर से खरा उतर सके।

मायावती ने साधा कांग्रेस-भाजपा पर निशाना

बैठक में मायावती ने लोकसभा चुनाव में बसपा की करारी शिकस्‍त पर मंथन करने के साथ ही कांग्रेस व भाजपा पर भी निशाना साधा। इसके अलावा यूपी की सीएम ने अपने नेताओं से गुमराह नहीं होने की अपील करते हुए अगामी विधानसभा चुनाव में जुटने के लिए भी कहा।

बैठक में बसपा के केंद्रीय कार्यकारिधी के सभी पदाधिकारियों के अलावा, यूपी समेत अन्‍य राज्‍यों के प्रदेश अध्‍यक्ष व वरिष्‍ठ पदाधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- खाता नहीं खुलने पर बोलीं मायावती, अब काफी सोच-समझकर मुसलमानों को देंगे चुनाव में टिकट