दिल्‍ली जल संकट पर AAP का दावा काटी जा रही पाइपलाइन, पुलिस कमिश्‍नर से मांगी सुरक्षा

पाइप लाइन काटने
पाइप लाइन काटे जाने से बहता दिल्‍ली का पानी।

आरयू वेब टीम। दिल्ली में लोग भीषण गर्मी के साथ कई क्षेत्रों पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। इस बीच दिल्ली सरकार की जलमंत्री आतिशी का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली में पानी की दिक्कत बढ़ाने के लिए पाइपलाइन काटने की साजिश हो रही है। इस षड्यंत्र की वजह से साउथ दिल्ली में आज 25 प्रतिशत पानी की कमी हुई है। मंत्री आतिशी ने दिल्ली पुलिस कमिश्‍नर को लेटर लिखकर मुख्य वाटर पाइपलाइन को सुरक्षा देने का आग्रह किया है।

आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कल दिल्ली जल बोर्ड की पेट्रोलिंग टीम को साउथ दिल्ली राइजिंग मेन पाइपलाइन में गढ़ी मेंडू ट्रांसफार्मर के पास बड़ी लीकेज मिली। जांच पर पता चला कि 375 एमएम के पांच बोल्ट और 12 इंच का एक बोल्ट किसी के द्वारा काटा गया था। ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में पानी की परेशानी बढ़ाने के लिए षड्यंत्र हो रहा है।

आतिशी ने कहा कि यह पानी की पाइपलाइन रिपेयर करने में दिल्ली जल बोर्ड को छह घंटे लगे। शाम चार बजे से रात दस बजे तक रिपेयर चला। इस दौरान साउथ दिल्ली की पानी की सप्लाई को बंद करना पड़ा। इसका नतीजा है कि करीब 25 प्रतिशत कम पानी आज साउथ दिल्ली पहुंचा। यह कौन लोग हैं जो दिल्ली की पानी की व्यवस्था बिगाड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं?

यह भी पढ़ें- दिल्ली के हिस्से का पानी रोक रहा हरियाणा: आतिशी

इससे पूर्व जल संकट के मध्य जल मंत्री आतिशी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर समस्या दूर करने का आदेश दिया है। साथ ही, आवश्यकता के आधार पर पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जलापूर्ति बेहतर बनाने के लिए हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू से फोन पर बातचीत भी की है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली जलसंकट पर सुप्रीम कोर्ट का हिमाचल प्रदेश को आदेश, यमुना में तुरंत छोड़ें 137 क्यूसेक पानी

वहीं आज आम आदमी पार्टी की ओर से भी पाइप लाइन काटने से संबंधित फोटो शेयर करते भाजपा पर निशाना साधा गया है। आप ने कहा कि दिल्ली में पानी का गंभीर संकट पैदा करने की गहरी साज़िश हो रही है। कल दिल्‍ली जल बोर्ड की पेट्रोलिंग टीम को साउथ दिल्‍ली राइसिंग पाइपलाइम में बड़ी लिकेज मिली है। जांच में पता चला कि 375 एमएक के पांच बोल्ट और 12 इंच का एक बोल्ट किसी के द्वारा काटा गया था। ये कौन लोग हैं जो दिल्ली में पानी की समस्या बढ़ाने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं?ृृृ;;;