BJP प्रवक्‍ता ने केजरीवाल पर किया आपत्तिजनक ट्वीट, तो CM ने कहा हम भी दे सकते हैं जवाब लेकिन हिंदू सभ्यता नहीं सिखाती गाली देना

अरविंद केजरीवाल

आरयू वेब टीम। 

एयरस्‍ट्राइक में बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। वहीं मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सरकार और विपक्ष में जारी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी के एक प्रवक्‍ता ने न सिर्फ शब्दों की मर्यादा लांघी है, बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उन्होंने बेहद  आपत्तिजनक ट्वीट किया है।

महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्‍ता अवधूत वाघ ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए केजरीवाल को पाकिस्तानी सेना का एजेंट बता दिया है, हालांकि, बाद में इस ट्वीट को रिट्वीट कर अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर पलटवार किया है।

यह भी पढ़ें- आतंकियों की संख्‍या वाले शाह के बयान पर केजरीवाल व सिद्धू ने उठाए ये सवाल

बीजेपी के प्रवक्‍ता अवधूत वाघ ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘पाकिस्तानी सेना का एक सीक्रेट कर्नल भारत मे छिपकर पाकिस्तान के लिये काम कर रहा है..’ इतना ही नहीं, इसके बाद बीजेपी नेता ने जो नाम बताया है, वह बेहद ही आपत्तिजनक है जो साफ तौर पर अरविंद केजरीवाल की ओर इशारा करता है।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी प्रवक्‍ता अवधूत वाघ के ट्वीट को रिट्वीट किया है और सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा प्रधानमंत्री जी आप इसको ट्विटर पे फॉलो करते हो, आपका चेला है। भाजपा का पदाधिकारी है। गाली हमारे वाले भी दे सकते हैं। पर हम हिन्दू हैं, हमारी हिन्दू सभ्यता हमें गाली देना नहीं सिखाती।’

यह भी पढ़ें- LG विवाद: सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केजरीवाल ने बताया जनता के साथ अन्‍याय

मालूम हो कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पाकिस्तान से निपटने में असमर्थ हैं तो उनसे दिल्ली पुलिस को संभालने की उम्मीद कैसे की जा सकती है।

इतना ही नहीं, केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करने के लिए आलोचना की और कहा कि जब पूरा देश भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान की हिरासत में मौजूद पायलट की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, वह मतदान बूथों को मजबूत करने में व्यस्त हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली का बॉस कौन: न जीते LG न हारे केजरीवाल, एक क्लिक पर जानें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें