दिल्‍ली: संदिग्‍ध हाल में पुलिस हेडक्‍वार्टर की दसवीं मंजिल से गिरकर ACP की मौत, मचा हड़कंप, छह माह पहले मिला था मेडल

प्रेम बल्‍लभ
प्रेम बल्लभ (फाइल फोटो) व इसी बिल्डिंग से गिरने से हुई मौत।

आरयू संवाददाता, 

नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्‍ली के पुलिस विभाग में गुरुवार सुबह एक बड़ी घटना हो गयी है। दिल्‍ली पुलिस के हेडक्‍वार्टर की दसवीं मंजिल से संदिग्‍ध हाल में गिरने के चलते एक एसीपी की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- भाई ने कहा पत्‍नी की वजह से सुरेंद्र ने दी जान, दर्ज कराएंगे FIR, लखनऊ पहुंचा IPS अफसर का शव, जानें पूरी अपडेट

बताया जा रहा है कि एसीपी प्रेम बल्‍लभ (55) पुलिस मुख्यालय के स्थापना विभाग में तैनात थे। आज सुबह वो एकाएक दसवीं मंजिल से नीचे जा गिरे। इतनी ऊंचाई से गिरने की वजह से उनकी घटनास्‍थल पर हीं मौत हो गयी। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों लोगों को भीड़ जमा हो गयी। वहीं मामले का पता चलते ही पुलिस के तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी: इंस्‍पेक्‍टर व मुंशी से त्रस्‍त महिला सिपाही ने दी जान, सुसाइड नोट में बताई पूरी कहानी, आप भी पढ़ें

प्रथम दृष्‍टया मामला सुसाइड का बताया जा रहा है। हालांकि अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने की वजह से लोग इसे हत्‍या भी बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि वो खुद बिल्डिंग कूदे थे या फिर उन्‍हें किसी ने नीचे धक्‍का दिया था। पुलिस लोगों से पूछताछ करने के साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरें भी खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें- पिछले हफ्ते ISI एजेंट को पकड़ने वाले ATS के ASP राजेश साहनी ने कार्यालय में खुद को गोली से उड़ाया, हड़कंप

यहां तैनाती से पहले प्रेम बल्‍लभ क्राइम ब्रांच स्‍पेशल सेल व अन्‍य विभागों में भी तैनात रहे थे। उनके काम को देखते हुए करीब छह महीना पहले ही उन्‍हें पुलिस मेडल से भी सम्‍मनित किया गया था।

यह भी पढ़ें- बर्थ डे पर IAS अफसर की संदिग्‍ध परिस्थितियों में सड़क पर मिली लाश