राजस्‍थान में कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, किसान पेंशन, बेरोजगारी भत्ता सहित किए ये वादें

राजस्‍थान में कांग्रेस
घोषणापत्र के बारे में मीडिया को जानकारी देते सचिन पायलट साथ में अन्‍य।

आरयू वेब टीम। 

राजस्थान में भाजपा के घोषणापत्र के बाद गुरुवार को कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। ‘एक ही संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प’ नाम से घोषणापत्र जारी करते हुए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने मीडिया को उसकी विशेषताओं के बारे में बताया।

सचिन पायलट ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनती है तो दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। साथ ही बुजुर्ग किसानों को पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा बच्चियों को मुफ्त शिक्षा भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- राजस्‍थान में बोले राहुल, देश को बढ़ाने के लिए लोगों के बहाए खून-पसीने का प्रधानमंत्री कर रहें अपमान

सचिन ने आगे कहा कि जीएसटी की वजह से किसानों पर आर्थिक रूप से भार बढ़ा है। ऐसे में ट्रैक्टर और अन्य कृषि यंत्र जीएसटी से बाहर रखे जाएंगे। साथ ही कहा कि मजदूरों और किसानों के पलायन रोकने के लिए बोर्ड बनाए जाएंगे। इसके साथ ही 3.5 हजार प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का भी प्रावधान है। वहीं महिलाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं की जन्म से लेकर आखिर तक पढ़ाई मुफ्त होगी। इस दौरान कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत भी सचिन पायलट के साथ मौजूद थे।

यहां जाने घोषणा पत्र के अहम बातें –

सचिन ने आगे कहा कि बेरोजगारी राज्य में बड़ा मुद्दा है, हम लोग रोजगार मुहैया करवाएंगे, युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जाएगा, बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

इसके अलावा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून लाया जाएगा, 30 दिनों के भीतर जवाबदेही बिल लाया जाएगा, एग्जाम के लिए राज्य में युवा मुफ्त यात्रा कर पाएंगे, एमएसपी के तहत किसानों को फसलों की उचित कीमत, किसानों को सब्सिडी के साथ बिजली कनेक्शन, वेयर हाउस कॉल्ड स्टोरेज और एग्रो प्रॉसेसिंग ट्रेनिंग सेंटर का भी प्रावधान है।

मालूम हो कि मंगलवार को भाजपा ने वोटरों को लुभाने के लिए अपने घोषणापत्र में कई लुभावने वादे किए थे। भाजपा की ओर से जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राजस्थान चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया था। संकल्‍प पत्र में वसुंधरा ने बेरोजगारों को पांच हजार रुपए भत्ता देने के साथ ही कई अन्‍य वादे भी किए हैं।

यहां बताते चलें‍ कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा। राजस्थान चुनाव की मतगणना मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ 11 दिसंबर को होगी।

यह भी पढ़ें- राजस्‍थान चुनाव से पहले भाजपा को झटका, कांग्रेस में लौटे सांसद हरीश मीणा