पीएम ने कानपुर में बटन दबाई लखनऊ में दौड़ने लगी मेट्रो, अब अमौसी से मुंशीपुलिया तक भी कीजिए मेट्रो में सफर

अमौसी से मुंशीपुलिया
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से मेट्रो का उद्धाटन करते पीएम साथ में राज्‍यपाल, सीएम, डिप्‍टी सीएम व अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/कानपुर। राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से मुंशीपुलिया के बीच मेट्रो का आवागमन शुरू हो चुका है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान रिमोट का बटन दबाकर इस रूट पर मेट्रो को रवाना किया। इस दौरान लखनऊ के अमौसी मेट्रो स्‍टेशन पर कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने भी मेट्रो को हरी झंडी दिखाई।

इस मौके पर मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि लखनऊ अपने खान-पान व संस्कृति के लिए जाना जाता है। इस अवसर पर हरदीप सिंह पुरी का आभार प्रकट करता हूं। सबसे अहम रोल गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने निभाया है। मेट्रो की पूरी टीम को इस काम के लिए बधाई देता हूं। इस दौरान पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि पूर्व सरकार ने मेट्रो को लेकर खूब प्रोपोगंडा किया। जैसे सारा काम राज्य सरकार ने किया हो।

अमौसी से मुंशीपुलिया

यह भी पढ़ें- लखनऊ मेट्रो के एक साल पूरे होने पर योगी ने यात्रियों को मेट्रो एप लॉन्‍च कर दिया तोहफा

इससे पहले कार्यक्रम में मौजूद भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। मुख्य अतिथि हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह मेरा सौभग्य है कि जिस तेजी से योगी सरकार ने अपने प्रोजेक्ट को गति दी है। उसके लिए बधाई देना चाहता हूं। तत्कलीन सरकार में और अब की सरकार में काफी अंतर है। अधिकारी उस समय भी वही थे और आज भी वही हैं। मार्च 2017 में सिर्फ 18580 आवास स्वीकृत हुए। अप्रैल 2017 से अबतक 1124370 प्रधानमंत्री आवास बने। अमृत योजना में 1270 प्रोजेक्ट हैं।

अमौसी से मुंशीपुलिया

वहीं, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने प्रधानमंत्री को विशेष रूप से लखनऊ मेट्रो के लिए बधाई देते हुए कहा कि 23 किलोमीटर रुट पर मेट्रो चलने से लाखों लोगों को लाभ होगा। 40 प्रतिशत महिला ड्राइवर मेट्रो में होंगी। उधर, कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जब लखनऊ के लोग दिल्ली जाते थे तो बड़ी आशा मेट्रो को देखते थे। आज इसकी सौगात लखनऊ को मिलने जा रही है। लखनऊवासियों ने मेट्रो को बहुत सहयोग दिया है। अब गोमतीनगर से ठाकुरगंज तक मेट्रो चलाने के लिए प्रस्ताव रखा गया है।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस-वे का उद्धाटन कर मोदी ने किया रोड़ शो

अमौसी से मुंशीपुलिया

कार्यक्रम में लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि समय से 36 दिन पहले पूरा मेट्रो प्रोजेक्ट किया गया। इस मौके पर गुरु श्रीधरन जी को याद कर रहा हूं। टीम मेट्रो ने बहुत मेहनत की है। प्रधानमंत्री ने लोन दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मेट्रो सेवाभाव से काम करेगी।

नौ मार्च से जनता मेट्रो में सफर कर सकेगी। 6,880 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लखनऊ मेट्रो ने चार साल से भी कम समय लगाया। नॉर्थ साउथ कॉरिडोर में 21 स्टेशन हैं, जिनमें चार भूमिगत हैं।

यह भी पढ़ें- KMP एक्‍सप्रेस-वे का उद्धाटन कर प्रधानमंत्री ने कहा, इच्‍छाशक्ति से हासिल किया जा सकता है कोई भी लक्ष्‍य