आरयू वेब टीम। दिल्ली में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के नाम की घोषणा कर दी है। आप की शैली ओबरॉय मेयर होंगी। एमसीडी चुनाव जीतने के बाद से ही दिल्ली के नए मेयर को लेकर चर्चाएं तेज थी। शुक्रवार को हुई पीएसी की बैठक में शैली का नाम तय किया गया।
वहीं डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल होंगे। आज सुबह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पीएसी की मीटिंग में ये नाम तय हुए हैं। इसके अलावा चार स्टैंडिंग कमिटी मेंबर के तौर पर आमिल मलिक (करावल नगर), रमिंदर कौर (हरि नगर), मोहिनी जीनवाल (सीमापुरी), सारिका चौधरी (जंगपुरा) के नाम का चयन किया गया है।
मेयर और डिप्टी मेयर तीन महीने के लिए होंगे और स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य एक साल के लिए होंगे। छह जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव होगा।
यह भी पढ़ें- MCD चुनाव में जीत के बाद CM केजरीवाल ने दिल्लीवासियों का जताया आभार, कही ये बातें
वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “आम आदमी पार्टी की नवनियुक्त एमसीडी मेयर प्रत्याशी शैली ऑबरोय और डिप्टी मेयर उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को हार्दिक बधाई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के मिशन को मिलेगी जबर्दस्त सफलता!”
यह भी पढ़ें- जनता के विरोध के बाद AAP से कांग्रेस में वापस लौटे दोनों पार्षद, मांगी माफी
मालूम हो कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप की जीत के बाद सबकी निगाहें टिकी हुई थी की आप मेयर पद के लिए किसे उम्मीदवार बनाता है। लंबे इंतजार और मंथन के बाद आप ने शैली ऑबेराय को अपना उम्मीदवार बनया है। शैली वार्ड क्रमांक 86 पार्षद चुनी गई थी।