AAP’ को तगड़ा झटका, केजरीवाल-सिसोदिया, अवध ओझा हारे चुनाव

आप को झटका

आरयू वेब टीम। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल कुल 1200 वोटों से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा से ये चुनाव हार गए हैं। वहीं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया 600 वोटों से हार गए। इस सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह ने जीत दर्ज की है।

वहीं जंगपुरा विधानसभा सीट से हार के बाद आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, “हम सब कार्यकर्ताओं ने मेहनत से चुनाव लड़ा। जंगपुरा के लोगों ने भी बहुत प्यार दिया, लेकिन हम 600 वोटों से पीछे रहे गए। मैं भाजपा कैंडिडेट को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वो जनता की सेवा करेंगे। हमसे कहां चूक हुई, इसका विश्लेषण किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें- संसद में भाजपा पर भड़के संजय सिंह ने कहा, तीन दिन में सबको भेज दूंगा जेल, नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी लगाएं नारे

दूसरी ओर पटपड़गंज सीट पर पूरे देश की नजर थी। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ते आ रहे थे। इस चुनाव में पार्टी ने अवध ओझा को मैदान में उतारा था। अवध ओझा पटपड़गंज सीट से चुनाव हार गये हैं। भाजपा उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी ने हरा दिया है।

वहीं अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “यह मेरी व्यक्तिगत हार है। मैं लोगों से जुड़ नहीं सका। मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा।”

यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा लेटर, कहा AAP कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे भाजपाई