AAP ने जारी की 38 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, जानें किस पर जताया भरोसा

आप

आरयू वेब टीम। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने रविवार को अपनी चौथी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पारंपरिक नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे तो  सीएम आतिशी कालकाजी से मैदान में होंगी। उमंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश और गोपाल राय बाबरपुर से प्रत्याशी बनाए गए हैं। आप ने इस लिस्ट में 38 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप की आखिरी सूची में ज्यादातर नाम वे हैं जिन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव जीता था यानी इसने निवर्तमान विधायकों को दोबारा टिकट दिया है, जबकि सीएम आतिशी कैबिनेट के मंत्रियों सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, गोपाल राय और मुकेश कुमार अहलावत का टिकट दोहराया गया है। इसके अलावा आप ने पार्टी के बड़े चेहरों में से सोमनाथ भारती, दुर्गेश पाठक और अमानातुल्ला खान पर भी भरोसा जताया गया है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान, महिलाओं को हर महीने मिलेगा 2100 रुपये

38 प्रत्याशियों की लिस्ट में हैरान करने वाला नाम रमेश पहलवान का है जिन्होंने आज ही अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप ज्वाइन की है। रमेश पहलवान को कस्तुरबानगर से टिकट दिया गया है। रमेश की पत्नी कुसुमलता पार्षद हैं। कुसुमलता ने भी आप ज्वाइन की है। दोनों पति-पत्नी ने 2017 में आप का साथ छोड़ दिया था और सात साल के अंतराल के बाद आप ज्वाइन की है।

देखें पूरी लिस्ट-

आप की लिस्ट

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का आरोप, एक विधानसभा में 11 हजार वोटरों के नाम कटवा रही भाजपा, चुनाव आयोग कर रहा चोरी-छिपे काम