AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर CBI की रेड, संजय सिंह ने कहा, भाजपा का गंदा खेल फिर शुरू

सीबीआइ की रेड
आप के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के घर जांच करते सीबीआइ अफसर।

आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के घर गुरुवार को सीबीआइ ने छापेमारी की है। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई विदेशी फंडिंग से जुड़े मामले को लेकर हो रही है। सीबीआइ ने दुर्गेश पाठक के खिलाफ फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। छापेमारी के बाद आप ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार गुजरात में अपने नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी ने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया।

सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि भाजपा और मोदी सरकार का गंदा खेल फिर से शुरू हो गया है। पहले भी आप को रोकने का हर प्रयास किया गया। हमारे सबसे बड़े नेता को जेल में डाला, पंजाब और दिल्ली में छापे पड़े।आज फिर वैसी ही एक नापाक कोशिश की गई है। पार्टी के पीएसी सदस्य और गुजरात के सह प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर पीएम मोदी ने सीबीआइ को भेज दिया है, इसलिए क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने उन्हें गुजरात भेज दिया संगठन को मजबूर करने। गुजरात में आप को 14 फीसदी वोट मिले थे।

संजय सिंह ने कहा कि गुजरात में भाजपा की हालत पतली है। गुजरात के लोगों को आप से उम्मीद है, लेकिन इन्होंने डराने के लिए सीबीआइ भेज दी।मोदी जी को गुजरात में हार की संभावना दिख रही है। इन्होंने पहले भी बहुत कोशिश कर ली, आगे भी जितनी कोशिश करनी है कर लें, हम डरने वाले नहीं हैं। आम आदमी पार्टी हर तरह से दुर्गेश पाठक और उनके परिवार के साथ खड़ी है। साथ ही कहा कि मुझे पूरी जानकारी नहीं है कि किस मामले में यह रेड हुई है, लेकिन जो मामला बताया जा रहा है, यह राग तो बीजेपी लंबे समय से अलाप रही है। पाठक को गुजरात का सह प्रभारी बनाए जाने के बाद ही क्यों छापे हुए।

यह भी पढ़ें- ED की छापेमारी पर प्रताप सिंह की बीजेपी नेताओं को वार्निंग, ध्यान रखना जिस दिन सत्‍ता में आएंगें उस दिन क्‍या होगा

इस दौरान आप सांसद ने कहा कि कांग्रेस-भाजपा का तो नूरकुस्ती का खेल चल रहा है। दिल्ली में जीती थी भाजपा, नाच रहे थे कांग्रेसी। आपने सुना है क्या कि राहुल सोनिया के घर सीबीआई और ईडी की रेड हुई हो। रॉबर्ट वाड्रा से पांच छह घंटे पूछताछ होती है और छोड़ दिया जाता है।हमारे नेताओं को तो 20-20 घंटे बैठा कर रखा जाता था।

यह भी पढ़ें- सपा नेता के लखनऊ-गोरखपुर समेत दस ठिकानों पर ED की छापेमारी के बाद विनय शंकर गिरफ्तार