जेल से संजय सिंह का जनता के नाम पत्र, “मुझे खामोश करने को हुई गिरफ्तारी, निरंकुश सत्‍ता से लड़ने की इच्छाशक्ति हो रही और मजबूत”

संजय सिंह
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिल्ली कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जेल से जनता के नाम पत्र लिखा है। पत्र में आप नेता ने कहा है कि, मुझे खामोश करने के लिए मेरी गिरफ्तारी की गई है। जेल में गुजरते हर दिन के साथ निरंकुश सत्ता से लड़ने की मेरी इच्छा शक्ति और मजबूत होती जा रही है।

संजय सिंह ने अपने लेटर में कहा कि, मैंने हमेशा बिना डरे- झुके तानाशाह राजा के अन्याय-भ्रष्टाचार और उसके दोस्तों की खुली लूट के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि, मोदी-अडानी-ईडी गठजोड़ ने मुझे फंसाने के लिए पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद मामला बनाया।

इतना ही नहीं ईडी-सीबीआइ को 13 बार दिए बयान में दिनेश अरोड़ा ने मेरा नाम नहीं लिया था और अचानक मुझ पर झूठा आरोप लगा दिया, ये समझा जा सकता है। ईडी को मेरे घर से कुछ नहीं मिला और वो लोग जा रहे थे, तभी ऊपर से किसी का फोन आया और मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें- दस नवंबर तक कोर्ट ने बढ़ाई संजय सिंह की रिमांड, सांसद बोले, मोदी जी की जांच हुई तो जेल में रहेंगे जिंदगी भर

आप सांसद ने आगे कहा कि आप पार्टी जाति-धर्म की जगह काम की राजनीति करती है, इसलिए मोदी जी ने दमन का रास्ता अपनाया। उन्होंने आगे कहा कि, मात्र दस साल में आप पार्टी की दिल्ली-पंजाब में सरकार बन गई और गुजरात के गढ़ को भी भेदने में सफलता मिली। मोदी जी ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए हर कदम उठा लिए, लेकिन फेल रहे, मेरे ऊपर लगे आरोप भी झूठे साबित होंगे।

यह भी पढ़ें- INDIA से चुनाव हारने की बौखलाहट में गठबंधन की मजबूत आवाज संजय सिंह को कराया गिरफ्तार