AAP नेता ने कहा, भाजपा की नफरत फैलाने की राजनीत ने किया युवाओं को बर्बाद, सोशल मीडिया पर करेंगे एक्‍सपोज

आप की छात्र विंग

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी की छात्र विंग (सीवाईएसएस) उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में आप के मुख्य प्रवक्ता और यूपी सीवाईएसएस प्रभारी वंशराज दुबे ने संगठन मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा की नफरत की राजनीति ने युवाओं को बर्बाद कर दिया है।

वंशराज ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही। वे जरूरी मुद्दों से ध्यान हटाकर समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं, लेकिन हम प्रदेश के छात्रों और युवाओं के मुद्दों को न केवल जमीन पर, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उठाकर भाजपा को एक्सपोज करेंगे।”

प्रदेश के पदाधिकारियों से इस मौके पर अपील करते हुए वंशराज ने आप की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करें और युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने का काम करें। आप का उद्देश्य प्रदेश में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं को प्राथमिकता देना है।

छात्र-युवाओं के मुद्दों को और मजबूती से उठा सके

वही नवनियुक्त छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष अरुण वर्मा ने बैठक को संबोधित कर कहा कि अगामी दो महीने के अंदर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आम आदमी पार्टी की छात्र विंग का संगठन और ज्यादा मजबूत करने के लिए काम करेंगे। जिससे प्रदेश के छात्रों और युवाओं के मुद्दों को और मजबूती से छात्र विंग उठा सके।

वहीं बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए अरुण ने कहा कि उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति के नाम पर जबरदस्त घोटाला हो रहा। इसके अलावा चाहे पेपर लीक का मामला हो या युवाओं से जुड़े अन्य मामले भाजपा सरकार पूरी तरह मौन है।

यह भी पढ़ें- अब AAP ने घोषित की छात्र विंग, वंशराज दुबे को बनाया CYSS का प्रदेश अध्‍यक्ष, मंडल अध्‍यक्षों की भी घोषणा

बैठक में छात्र विंग प्रदेश महासचिव अनीत रावत, अंशुल यादव, जुबैर, रघुकुल, कुलदीप, नीलेश, मोहित, अमरेंद्र, दिलशाद, रूपेश, गगन, सचिन,पवन, कौशल, अमरेन्द्र सिंह आदित्य, अभिषेक, राकेश, गुलफाम ख़ान, आकाश, बितुल सोनी समेत छात्र विंग के प्रदेश भर के कार्यकर्ता मौजूद थे।