आरयू संवाददाता,
पीजीआइ। होली के मौके पर एक ओर राजधानी लखनऊ में जहां गैस एजेंसियां मांग के अनुरूप घरों में रसोई गैस की सप्लाई नहीं दे पा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ इनकी मिलीभगत से गैस की कालाबाजारी भी तेजी में की जा रही है। मंगलवार को एक ऐसे ही मामले का भंडाफोड़ करते हुए जिला आपूर्ति विभाग ने आशियाना इलाके के एक गैस गोदाम से चंद कदमों की दूरी पर औरंगाबाद गांव में छापेमारी कर अवैध रीफिलिंग करने के लिए रखे गए इंडियन गैस के सौ सिलिंडरों के अलावा दो पिकअप व गैस रिफलिंग करने के उपकरण बरामद करने में सफलता पाई है। बरामद सिलिंडरों में से कई सिलिंडर में छापेमारी करने वाली टीम को तीन से पांच किलों तक गैस कम मिली है। अधिकारी अब गैस एजेंसी संचालक व हॉकरों व अन्य के खिलाफ मुदकमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहेे हैं।
छापेमारी करने वाली टीम में शामिल आरओ रजनीश उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरडी गैस सर्विस के गोदाम के पास बड़े पैमाने पर गैस की अवैध रीफिलिंग की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम बनाकर औरंगाबाद में छापेमारी की गयी तो एक खाली जमीन पर घरेलू सिलिंडरों से गैस चोरी और अवैध रीफिलिंग करते हुए कॉमर्शियल गैस सिलिंडर में भरने की बात सामने आयी है।
यह भी पढ़ें- शर्मनाक: अवैध संबंध बनाने से रोकने पर पत्नी ने पति के दोस्त के साथ मिलकर की थी बेरहमी से SGPGI कर्मी की हत्या
टीम ने मौके से गैस के करीब सौ सिलिंडर, दो पिकअप वाहन (यूपी, 32 डीएन 1866) व (यूपी 32 सी जेड 7360) के अलावा गैस रीफिलिंग करने के उपकरण व अन्य सामान बरामद किए हैं। वाहनों पर आरडी गैस सर्विस का नाम लिखा था। हालांकि छापेमारी की भनक लगने पर अवैध रीफिलिंग में शामिल लोग भाग निकले हैं। टीम वाहन चालकों व उनके मालिकों के अलावा गैस एजेंसी के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी।
यह भी पढ़ें- BBAU में बत्तख निगलते हुए पकड़ा गया 14 फीट का अजगर, छात्रों में दहशत, देखें वीडियो
छापेमारी के दौरान जिला आपूर्ति विभाग की ओर से आरओ संतोष कुमार, नीरज श्रीवास्तव, अजीत कुमार, कौशलेंद्र पाण्डेय, चन्द्रभूषन, श्रद्धा, मुनी भट्ट व अन्य भी मौजूद रहें।