आरयू इंटरनेशनल डेस्क। आतंकवाद की मार झेल रहे अफगानिस्तान में शुक्रवार को एक बार फिर एक बड़ा आतंकी हमला किया गया है। हमले में कम से कम 62 लोगों की जान गंवाने की खबर है, जबकि करीब तीन दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। इस बार ये हमला अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत स्थित एक मस्जिद में उस समय हुआ जब लोग नमाज पढ़ने के लिए जुटे थे।
समाचार एजेंसी के अनुसार मस्जिद में एक बाद एक कर हुए दो धमाकों को बाद चीख-पुकार मच गयी थी। इस आतंकी हमले में 62 लोगों की जान चली गयी। वहीं जानकारी पाकर मौके पर पहुंचें राहत व बचाव दल के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां कईयों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। शुक्रवार शाम तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली थी।
यह भी पढ़ें- पहली बार सामने आईं ओसामा की मां ने कहा बचपन में शर्मिला और अच्छा बच्चा था लादेन
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अफगानिस्तान के गजनी शहर में धमाका हुआ। गजनी यूनिवर्सिटी के अंदर हुए इस धमाके में आधा दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए। वहीं अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में सुरक्षा बलों की एक मिनीबस को निशाना बनाकर किए गए एक धमाके में कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई थी और 27 अन्य घायल हुए थे।