काबुल में आतंकियों ने एक भारतीय सहित तीन लोगों का अपहरण कर की हत्या

काबुल में आतंकियों ने
फाइल फोटो।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

अकसर ही आतंकियों के निशाने पर रहने वाली अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकियों ने एक बार फिर अपने नापाक मंसूबे को अंजाम दिया है। आतंकियों ने भारतीय समेत तीन विदेशी नागरिकों की अगवा कर उनकी हत्या कर दी है।

यह भी पढ़ें- आतंकियों ने फिर काबुल को बनाया निशाना, पत्रकार समेत 21 की मौत,30 घायल

स्‍थानीय मीडिया के अनुसार ये विदेशी नागरिक एक इंटरनेशनल फूड कंपनी के लिए काबुल में कार्यरत थे। घटना की जानकारी देते हुए काबुल में एक सीनियर राजनयिक ने कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फूड एंड कैटरिंग सर्विस कंपनी में काम करने वाले तीन लोगों को आतंकियों ने मार दिया है।

यह भी पढ़ें- काबुल में वोटिंग रजिस्‍ट्रेशन सेंटर पर आत्‍मघाती ने खुद को उड़ाया, 31 की मौत, 54 घायल

पुलिस चीफ के प्रवक्ता ने बताया कि इन सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि आंतकियों द्वारा मारे गए तीन लोगों में से एक भारत का नागरिक, एक मलेशिया और एक मैसेडोनियाई नागरिक है। इन शवों की पहचान उनके पास में पड़े पहचान पत्र से हुई है कि वे किस कंपनी और कहां के नागरिक हैं, हालांकि अफगानी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि अभी इस घटना पर वे कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- आतंकी हमले से फिर दहला काबुल, 63 की मौत 151 घायल