आतंकी हमले से फिर दहला काबुल, 63 की मौत 151 घायल

दहला काबुल
साभार ईपीए।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज जर्बदस्त विस्फोट में कम से कम 51 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 151 से ज्‍यादा लोग घायल हुए है, जिनमें से अधिकतर की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की स्थिति देखते हुए मरने वालों की संख्‍या में बढोतरी होना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बम धमाकों से काबुल में 40 की मौत, कई घायल

अधिकारियों की मानें तो काबुल में विदेशी दूतावास और सरकारी इमारतों के पास एक एंबुलेंस में बम छुपाया गया था, वहीं पर ये भयानक विस्फोट हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट जम्हूरियत अस्पताल के सामने दोपहर लगभग 12:50 पर हुआ, जहां कई सरकारी कार्यालय और विदेशी दूतावास स्थित हैं।

यह भी पढ़ें- काबुल में भारतीय दूतावास के पास बड़ा ब्‍लास्‍ट, 80 की मौत

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि इलाके में भयानक विस्फोट सुनाई दिया, जो सिदारत स्क्वेयर से कुछ मीटर दूर है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार अस्‍पताल के परिसर की खिड़कियां चटक गईं। इस विस्फोट की जिम्मेदारी तालीबान ने ली है। फिलहाल, पूरे इलाके को सील कर जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले काबुल में इंटरकांटिनेंटल होटल पर हमले की जिम्मेदारी भी तालीबान ने ही ली थी, जिसमें 20 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

यह भी पढ़ें- काबुल में आतंकी हमला, 24 की मौत 42 घायल