काबुल में आत्‍मघाती हमला, 11 की मौत, 25 घायल

काबुल में आत्मघाती हमला

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क।

आतंकी हमलें झेल रहा अफगानिस्‍तान एक बार फिर दहल गया है। आतंकियों ने अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल को निशाना बनाते हुए एक आत्‍मघाती ने खुद को उड़ा लिया। हमले में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं घायलों की स्थिति को देखते हुए मरने वालों की संख्‍या में इजाफा होना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- काबुल में आतंकी हमला, 24 की मौत 42 घायल

आतंकियों ने यह हमला उस समय किया जब काबुल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भीड़ मौजूद थी। तभी एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। यह आत्मघाती धमाका स्थानीय समयानुसार गुरुवार शाम करीब 8:30 को हुआ था। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर अमेरिकी दूतावास भी स्थित है।

घटना की अधिकारिक पुष्टि स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरोह ने करते हुए बताया कि हादसे का शिकार हुए 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं 25 घायलों को मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। साथ ही घटनास्थल पर जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह भी पढ़ें- बम धमाकों से काबुल में 40 की मौत, कई घायल

मालूम हो कि अफगानिस्तान में 31 दिसंबर को एक शवयात्रा के दौरान हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 17 लोगों मारे गए थे, जबकि 14 अन्य घायल हुए। पिछले कुछ महीनों में तालिबान और आईएस जैसे खतरनाक आतंकी समूहों ने अफगानिस्तान में अपने हमलों की संख्या बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें- काबुल में भारतीय दूतावास के पास बड़ा ब्‍लास्‍ट, 80 की मौत