नए साल पर काबुल में मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर धमाका, दस लोगों के मारे जाने की आशंका

काबुल में धमाका

आरयू वेब टीम। नए साल में भी अफगानिस्तान के लिए बीते साल की तरह साबित हुआ है। आतंकियों ने एक और हमले को अंजाम देते हुए अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में धमाका किया है। जानकारी के मुताबिक इस धमाके में कम से कम दस लोगों के मारे जाने और लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।

तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल नफी तकोर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट के गेट के समीप यह धमाका सुबह के समय हुआ। विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। तकोर ने कहा कि इस हमले में हमारे कई हमवतन शहीद और घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

वहीं अफगान मीडिया के अनुसार, मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, पुलिसबल के जवानों और सुरक्षा अधिकारियों ने विस्फोट स्थल की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात को रोक दिया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें- काबुल के चाइनीज होटल पर बड़ा आतंकी हमला, धमाके व फायरिंग में आठ लोगों की मौत, कई घायल

बता दें कि चार दिन पहले यानी 28 दिसंबर को भी अफगानिस्तान के तालुकन प्रोविंस में धमाका हुआ था। जिसमें चार लोग घायल हो गए थे। ताखर में तालिबान के सुरक्षा कमांडर अब्दुल मुबीन सफी ने बताया था कि एक स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारी के डेस्क के नीचे एक बम रखा गया था, जिसके फटने से यह घटना हुई। इससे पहले 26 दिसंबर को भी एक बादाखशान प्रोविंस में हुए धमाके में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- सिलसिलेवार बम धमाकों से दहला काबुल, ट्रेनिंग सेंटर व स्कूल पर हमला, 20 बच्चों की मौत