आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा की दोबारा दो दिन की रिमांड मंजूर हुई है। आज शाम पांच बजे से 24 अक्टूबर पांच बजे तक की रिमांड मिली है। पुलिस ने कोर्ट से रिमांड की मांग की थी, जज ने दो दिन रिमांड की मंजूरी दे दी।
लखीमपुर मामले में पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत चार आरोपियों की रिमांड मांगी थी। एसआइटी ने शुक्रवार को आरोपितों को कोर्ट के सामने पेश किया था। आशीष के साथ-साथ कोर्ट ने अंकित दास, लतीफ उर्फ काले और शेखर भारती की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली।
यह भी पढ़ें- आखिरकार क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचा लखीमपुरी हिंसा का मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा, गिरफ्तार
लखीमपुर हिंसा मामले में सुमित जायसवाल समेत चार आरोपित पहले से ही पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। पूरे घटनाक्रम के बारे में इन सभी से पूछताछ हो रही है। अब क्योंकि आठ आरोपित पुलिस रिमांड में हैं, इसलिए क्राइम ब्रांच व जांच कमिटी इन सभी का आमना-सामना कराकर सवाल-जवाब करेगी। यह रिमांड 22 अक्टूबर शाम पांच बजे से 24 अक्टूबर शाम पांच बजे तक के लिए मंजूर की गई है।
बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में तीन अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।