आखिरकार क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचा लखीमपुरी हिंसा का मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा, गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच के दफ्तर
पूछताछ के लिए जाते आशीष मिश्रा।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा केस का मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा आखिरकार शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो गया। वह तय समय 11 बजे से करीब 20 मिनट पहले पहुंचा। उसे क्राइम ब्रांच के पीछे के दरवाजे से भीतर ले जाया गया। आशीष से पूछताछ की लंबी प्रक्रिया के बाद पुलिस ने रात में उसको गिरफ्तार कर लेने की पुष्टि की।

आशीष मिश्रा के फरार होने की खबरों के बीच आशीष के वकील ने आज सुबह बताया था कि आशीष मिश्रा तय समय पर पुलिस के सामने पेश होंगे। आशीष के वकील ने ये भी बताया था कि आशीष और मोनू लखीमपुर में ही हैं। वहीं इससे पहले केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने अपने बेटे को ‘निर्दोष’ बताते हुए कहा कि उनका बेटा ‘अस्वस्थ’ है और वह आज पुलिस के सामने पेश होगा।

मिश्रा ने लखनऊ एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें कानून पर भरोसा है। मेरा बेटा निर्दोष है, उसे गुरुवार को नोटिस मिला, लेकिन उसने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा और अपने निर्दोष होने के बारे में बयान और सबूत देगा।’ यह पूछे जाने पर कि विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, उन्होंने कहा, “विपक्ष तो कुछ भी मांगता है”।

वहीं विशेष पर्यवेक्षण समिति के डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच के कार्यालय के बाहर आकर गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद हमने पाया कि आशीष मिश्रा सहयोग नहीं कर रहे, विवेचना में कई बातें बताना नहीं चाहते। इसलिए हम उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कार्यालय पर डटे रहे केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी इस दौरान क्राइम ब्रांच के दफ्तर से लगभग आधा किलोमीटर दूर अपने कार्यालय पर डटे रहे। इस दौरान उनके साथ भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने समर्थन में नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर कांड पर CM योगी का बड़ा बयान, किसी के दबाव में नहीं होगी कोई कार्रवाई

गौरतलब है कि  सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यूपी सरकार को फटकार लगाई थी। आशीष मिश्रा को शुक्रवार को पेश होना था, लेकिन जब वो पेश नहीं हुए तो क्राइम ब्रांच की तरफ से उनके घर पर दूसरी नोटिस लगाई। बता दें कि इस मामले में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गई है, वहीं 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। आशीष मिश्रा को शुक्रवार को पूछताछ के लिए पेश होना था, लेकिन वह पेश नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर कांड: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई योगी सरकार को फटकार, पूछा आरोपित को पेश करने के लिए अनुरोध की क्‍या जरूरत, आम आदमी होता तो