लखीमपुर कांड के मुख्‍य आरोपित आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई टली

लखीमपुर हत्याकांड गवाह
पुलिस की गिरफ्त में हत्‍याकांड का मुख्‍य आरोपित। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखीमपुर खीरी किसान हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोपित आशीष मिश्रा को फिलहाल राहत नहीं मिली है। आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए जिला जज ने तीन नवंबर को अगली तिथि निर्धारित की है। जानकारी के अनुसार सीजीएम कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी जिला जज की अदालत में दाखिल की गई है।

दरअसल लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद उनके अधिवक्ता ने 13 अक्टूबर को सीजेएम कोर्ट में जमानत के लिए रिट फाइल की थी, जिसे सीजेएम कोर्ट ने सुनवाई के बाद आवेदन खारिज कर दिया था। इसके बाद आशीष ने जिला जज मुकेश मिश्रा के समक्ष 21 अक्टूबर को अपनी जमानत अर्जी दाखिल की और जमानत की अपील की थी, जिसके बाद इस मामले की सुनवाई की तारीख आज तय की गई ती, लेकिन आज इस पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर तीन नवंबर को सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा के आरोपित अंकित को CJM कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर भेजा, आशीष मिश्रा की भी जमानत अर्जी खारिज

इस मामले में दो अन्य आरोपति आशीष पांडेय और लवकुश राणा ने बुधवार को जिला जज की अदालत में अपनी जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी और इस पर सुनवाई के लिए तीन नवंबर की तिथि तय की है। दरअसल बुधवार को इस मामले में पांच आरोपितों की पुलिस रिमांड को कोर्ट ने मंजूरी दी थी। कोर्ट ने चारों आरोपितों की दो दिन का रिमांड दूसरी बार दी थी, जबकि दूसरे मुकदमे में एक आरोपित को तीन दिन के लिए रिमांड पर लेने का आदेश दिया था।

वहीं अभी तक लखीमपुर हिंसा मामले में गिरफ्तार दो अलग-अलग मामलों में पांच आरोपितों को पुलिस की रिमांड की मंजूरी कोर्ट ने दी है, जिसके बाद आज से इन पांच लोगों से पूछताछ करेगी। पुलिस आरोपी पार्षदों सुमित जायसवाल, नंदन सिंह विश्वामित्र, सत्यम त्रिपाठी और शिशुपाल को फिर से रिमांड में आज लेने के बाद पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ें- आखिरकार क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचा लखीमपुरी हिंसा का मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा, गिरफ्तार